Love knows no bounds, not even nature’s fury. Sailing along in a large cooking vessel through the flooded streets, a health worker couple from the district beat all odds to exchange their wedding vows on Monday here, keen not to miss the special occasion to usher in a new chapter in their life.
Kerala में भारी बारिश (Heavy Rain) से भारी तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। केरल में लगातार हो रही बारिश से हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। भारी बारिश की वजह से केरल के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और कई जगह भूस्खलन भी जानलेवा साबित हो रही है। इस बीच करेल से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है। जो चेहरे पर मुस्कान ले आएगी। केरल के Alappuzha में बाढ़ के पानी के बीच दूल्हा और दुल्हान (Groom Bride) बड़े पतीले में बैठकर शादी के मंडप तक पहुंचे।
#Kerala #wedding #Rain #flood #bridegroom